बाप रे बाप... पौने 24 CR, वेंकटेश अय्यर की तो लॉटरी लग गई, क्यों लगी इतनी मोटी बोली?

जेद्दा: आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत पर उनकी ही पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने वापस खरीद लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स भी लगातार इस युवा ऑलराउंडर के पीछे पड़ी हुई थी इसलिए

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

जेद्दा: आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत पर उनकी ही पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने वापस खरीद लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स भी लगातार इस युवा ऑलराउंडर के पीछे पड़ी हुई थी इसलिए उनकी बोली इतनी आगे चली गई। चलिए एक नजर डालतें हैं आखिर क्यों वेंकटेश अय्यर के हाथ जैकपॉट लग गया?

11 गुना ज्यादा रकम
वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। इस तरह अय्यर को 11 गुना ज्यादा रकम मिल गई। 29 वर्षीय अय्यर ने अपने पहले सीजन यानी साल 2021 में 10 मैच खेले, जिसमें 350 से ज्यादा रन बनाए। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई, लेकिन यूएई में हुए सीजन में केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी मुकाबले में हरा दिया।

शतकवीर, IPL 2024 फाइनल के हीरो
चार सीजन में कुल मिलाकर 51 मैच में वेंकटेश अय्यर ने 137.13 स्ट्राइक रेट और तीन विकेट से 1326 रन बनाए हैं। साल 2023 में वेंकटेश अय्यर 15 साल बाद ब्रैंडन मैकुलम के बाद आईपीएल शतक बनाने वाले केकेआर के दूसरे बल्लेबाज बने थे। अय्यर आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पर केकेआर की जीत के हीरो थे। 114 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए थे।


RTM कार्ड नहीं था इसलिए महंगे पड़े वेंकी
केकेआर ने नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था, ऐसे में उनके पास राइट-टू-मैच (RTM) का विकल्प खत्म हो गया था। बदले में उन्हें केकेआर को अय्यर की सेवाएं वापस हासिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी। पिछले सीजन में कोलकाता ने उन्हें सिर्फ आठ करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वेंकटेश अय्यर को एक वक्त हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। उन्होंने भारत के लिए नौ टी-20 और दो वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 157 रन और पांच विकेट झटके।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश का संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट: संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव

News Flash 24 नवंबर 2024

सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश का संज्ञान लेसुप्रीम कोर्ट: संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव

Subscribe US Now